
UP BEd JEE 2025 Registration: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल बंद हो जाएगी. जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए अबतक आवेदन नहीं किए हैं. वे अप्लाई कर लें क्योंकि आवेदन की लास्ट डेट 30 अप्रैल को बंद हो जाएगी. इससे पहले आवेदन करने की लास्ट डेट 25 मार्च थी लेकिन तारीखों को देखते हुए इसे 30 अप्रैल 2025 तय कर दिया गया है. इस बार भी यूपी बीएड की प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी को सौंपी गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा.
यूपी बीएड परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन 6 फरवरी 2025 को जारी किया गया था. आवेदन की शुरुआत 15 फरवरी से हुई थी. आवेदन की अंतिम तिथि (बिना लेट फीस के) 30 अप्रैल है. करेक्शन विंडो 6 मई से 9 मई तक खुलेगा. एडमिट कार्ड 25 मई को जारी किया जाएगा. यूपी बीएड जेईई 2025 प्रवेश परीक्षा 1 जून 2025 को होगी.
कौन दे सकता है ये परीक्षा
जनरल और ओबीसी कैटगरी के लिए कम से कम 50 प्रतिशत नंबरो के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. एससी व एसटी - कम से कम 45 परसेंट नंबर के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए. बीई या बीई है तो गणित, साइंस कोर विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंक. स्नातक अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी 1,400 रुपये, लेट फीस- 2,000 रुपये फीस, यूपी के एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 700 रुपये, लेट फीस 1,000 रुपये, अन्य राज्यों के एससी, एसटी उम्मीदवार को 1400 रुपये, लेट फीस 2,000 रुपये देने होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं