![UKSSSC असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2024 घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें UKSSSC असिस्टेंट टीचर रिजल्ट 2024 घोषित, स्कोरकार्ड डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें](https://c.ndtvimg.com/2022-10/cs1oiolo_mppsc-dental-surgeon-result-2022_625x300_11_October_22.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
UKSSSC Assistant Teacher Result 2024 Declared: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमिशन (UKSSSC) ने यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर (LT Grade) भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने असिस्टेंट टीचर (एलटी ग्रेड) पदों के लिए परीक्षा दी है, वे यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in से अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
रिजल्ट में मेरिट सूची और व्यक्तिगत रैंकिंग शामिल है, जिससे उम्मीदवार अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकते हैं. यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें उम्मीदवार के नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, टीईटी मार्क्स, जनरल रैंक, पद का नाम और सिलेक्टेड कैटेगरी आदि दर्ज है.
यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. वहीं दस्तावेज़ सत्यापन 13 से 29 जनवरी 2025 तक किया गया था.
UKSSSC Assistant Teacher Result 2024: डायरेक्ट लिंक
यूकेएसएसएससी असिस्टेंट टीचर रिजल्ट कैसे चेक करें (How to check UKSSSC Assistant Teacher result 2024)
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर "पदनाम-सहायक अध्यापक(एल०टी०)(माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड)के चयन संस्तुति सूची हेतु क्लिक करें." लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करने पर रिजल्ट सेक्शन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
अब रिजल्ट पीडीएफ को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर सहेजें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं