Coronavirus: चीन और दूसरे देशों के बाद अब भारत में भी कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. कोरोनावायरस से मुक्ति पाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. कोरोनावायरस से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड (PM CARES Fund) भी बनाया गया है, जिसमें लोग अपनी मर्जी के मुताबिक पैसे डोनेट कर सकते हैं. देश के कई छोटे बड़े लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं और पीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट कर रहे हैं. इन सबके बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने सभी टीचर्स की तरफ से 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में डोनेट करने का फैसला किया है. बता दें कि ग्रुप ए के कर्मचारियों ने अपनी दो दिन की सैलरी डोनेट की है, जबकि ग्रुप बी और सी के एंप्लॉय ने अपनी एक दिन की सैलरी डोनेट की.
सीबीएसई के सेक्रेटरी अनुराद त्रिपाठी ने कहा, "देश को कोरोनावायरस (COVID-19) का सामना करना पड़ रहा है, जो देश के लाखों लोगों के स्वास्थ्य, जीवन और आर्थिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है."
स्टूडेंट्स भी कर रहे हैं दान
दिल्ली की लेन्सर स्कूल की 12वीं की छात्रा संस्कृति यादव सबके लिए आदर्श बन कर उभरी है. संस्कृति ने अपने पर्सनल सेविंग से प्रधानमंत्री के राहत कोष में ढाई लाख रुपये का दान दिया है.
संस्कृति का कहना है वह प्रधानमंत्री मोदी के कोरोनावायरस से लोगों को बचाने के लिये किये जा रहे काम से प्रभावित हैं, लिहाजा वो भी इस महान काम मे अपना योगदान दे रही है. संस्कृति ने इस रकम का दान प्रधानमंत्री राहत कोष में डिजिटली ट्रांसफर किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं