विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2016

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने निकाली ट्रेड्समैन ट्रेनी और अन्य पदों के लिए वैकेंसी

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) ने निकाली ट्रेड्समैन ट्रेनी और अन्य पदों के लिए वैकेंसी
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental research – TIFR / टीआईएफआर) ने इंजीनियर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन सहित ट्रेड्समैन ट्रेनी के 6 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 3 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.ट्रेड्स का नामरिक्तियां
1मशीनिस्ट 2 पद
2फिटर1 पद
3इलेक्ट्रीशियन2 पद
4कारपेंटर1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
ट्रेड्समैन ट्रेनी: इस पद के लिए न्यूनतम 60% अंक के साथ (आईटीआई) (नेशनल ट्रेड प्रमाणपत्र एनटीसी) के साथ राष्ट्रीय परिषद (एनसीवीटी) द्वारा जारी प्रमाण पत्र होना चाहिए. अन्य पदों से संबंधित शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दी गई विस्तृत अधिसूचना देखें.

आयु सीमा:
क्र.सं.ट्रेड्स का नामआयु सीमा
1मशीनिस्ट 28 वर्ष
2फिटर28 वर्ष
3इलेक्ट्रीशियन28 वर्ष
4कारपेंटर28 वर्ष
 
वेतनमान/ स्टाईपेन :
क्र.सं.ट्रेड्स का नाममासिक स्टाईपेन  
1मशीनिस्ट रुपये 8000/-
2फिटररुपये 8000/-
3इलेक्ट्रीशियनरुपये 8000/-
4कारपेंटररुपये 8000/-
 
चयन प्रक्रिया:
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन:
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (Tata Institute of Fundamental research – TIFR / टीआईएफआर) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी TIFR की आधिकारिक वेबसाइट www.tifr.res.in पर लॉग-इन कर 3 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, Tata Institute Of Fundamental Research, Jobs In TIFR
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com