विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2016

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) में साइंटिफिक असिस्टेंट, नर्स और अन्य पदों पर भर्ती

टाटा मेमोरियल सेंटर (TMC) में साइंटिफिक असिस्टेंट, नर्स और अन्य पदों पर भर्ती
Education Result
टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Center - TMC) ने साइंटिफिक असिस्टेंट, नर्स और अन्य के 31 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 26 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 31
क्र.सं.पदरिक्तियां
1सिविल इंजिनियर1 पद
2मेडिकल फिजिसिस्ट2 पद
3साइंटिफिक ऑफिसर (आईटी कोऑर्डिनेटर)1 पद
4साइंटिफिक ऑफिसर (कंप्यूटर प्रोग्रामर)1 पद
5अकाउंट ऑफिसर1 पद
 असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर1 पद
6नर्स10 पद
7साइंटिफिक ऑफिसर (रेडियो डायग्नोसिस)2 पद
 साइंटिफिक ऑफिसर (हिस्तोपथोलोजी)4 पद
8साइंटिफिक ऑफिसर (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी)3 पद
9फार्मासिस्ट2 पद
10तकनीशियन2 पद
11तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)1 पद


शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के पास देश के किसी भी बोर्ड/ महाविद्यालय/ विश्वविद्यालय या संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/ डिप्लोमा/ ग्रेजुएशन डिग्री/ B.E./ B.Tech./ ICWAI/ MBA/ M.Sc. होनी चाहिए.

आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम उम्र 27वर्ष उम्र और अधिकतम उम्र 45 वर्ष निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1सिविल इंजिनियररुपये 78052/-
2मेडिकल फिजिसिस्टरुपये 56632/-
3साइंटिफिक ऑफिसर (आईटी कोऑर्डिनेटर)रुपये 56632/-
4साइंटिफिक ऑफिसर (कंप्यूटर प्रोग्रामर)रुपये 56632/-
5अकाउंट ऑफिसररुपये 47594/-
 असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसररुपये 45049/-
6नर्सरुपये 45049/-
7साइंटिफिक ऑफिसर (रेडियो डायग्नोसिस)रुपये 35876/-
 साइंटिफिक ऑफिसर (हिस्तोपथोलोजी)रुपये 35876/-
8साइंटिफिक ऑफिसर (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी)रुपये 35876/-
9फार्मासिस्टरुपये 30483/-
10तकनीशियनरुपये 26829/-
11तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल)रुपये 20408/-
 
आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गआवेदन शुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 300/-
2अन्य पिछड़ा वर्गरुपये 300/-
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
ऐसे करें आवेदन:
टाटा मेमोरियल सेंटर (Tata Memorial Center - TMC) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार 26 दिसम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाटा मेमोरियल सेंटर, Tata Memorial Center, Vacancies In TMC, नर्स की नौकरी, Nurse Jobs