विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

Staff Selection Commission Northern Region (SSC NR) में 245 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर

Staff Selection Commission Northern Region (SSC NR) में 245 पदों पर भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर
कर्मचारी चयन आयोग (स्टाफ सेलेक्शन कमीशन) उत्तरी क्षेत्र (Staff Selection Commission Northern Region – SSC NR) ने विभिन्न 245 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल रिक्तियां 245
क्र.सं.पदरिक्तियां
1Assistant Archaeologist45 पद
2Data Processing Assistant21 पद
3Assistant Field Officer17 पद
 
विभिन्न पदों के विवरण के लिए पढ़ें पूरी विज्ञापन, यहां क्लिक करें

शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदयोग्यता
1Assistant ArchaeologistAIHC/Geology/Sanskrit में पोस्ट ग्रेजुएट
2Data Processing AssistantBCA
3Assistant Field OfficerSoil Science, Agriculture Chemistry या Agriculture में पोस्ट ग्रेजुएट
 
विभिन्न पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधी विवरण के लिए पढ़ें पूरी विज्ञापन, यहां क्लिक करें.

आयु सीमा:
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गई है. उम्र सीमा में छूट सरकारी नियम के अनुसार दी जाएगी.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.पदशुल्क
1अनारक्षित (सामान्य) वर्गरू. 100/- मात्र
2अन्य पिछड़ा वर्गरू. 100/- मात्र
3अनुसूचित जातिकोई शुल्क नहीं
4अनुसूचित जनजातिकोई शुल्क नहीं
 
नोट: आवेदन शुल्क Debit Card, Credit Card, Net Banking या ई-चालान( E-Challan) के माध्यम से जमा करना है.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन और मेधा सूची के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन:
अभ्यर्थी SSC की वेबसाईट http://ssconline.nic.in/sscselectionpost/ पर लॉग-इन कर 30 सितम्बर, 2016 ऑनलाइन आवेदन/रजिस्ट्रेशन तक कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के बाद उसका प्रिंटआउट निकाल आकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना अनिवार्य है:

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
​कर्मचारी चयन आयोग, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, स्टाफ सेलेक्शन कमीशन वैकेंसी, सरकारी नौकरी, सरकारी जॉब्स, कर्मचारी चयन आयोग उत्तरी क्षेत्र, SSC Recruitment 2016, SSC Northern Region Recruitment, Staff Selection Commission Northern Region, SSC NR, Sarkari Naukri, Sarkari Jobs
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com