विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2020

SSC Recruitment 2020: एसएससी साल की पहली भर्ती इस तारीख को करेगा घोषित

SSC CGL 2020 और CHSL 2020 परीक्षाओं के लिए इस साल अक्टूबर और दिसंबर तक आवेदन किए जाएंगे.

SSC Recruitment 2020: एसएससी साल की पहली भर्ती इस तारीख को करेगा घोषित
SSC इस साल की पहली भर्ती की अप्रैल में घोषणा करेगा.
नई दिल्ली:

SSC Recruitment 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)  इस साल की पहली भर्ती अप्रैल में घोषित करेगा. साल की पहली भर्ती की घोषणा से पहले एसएससी पिछले साल निकाली गई वैकेंसी पर भर्ती करेगा. एसएससी जिन भर्तियों की अप्रैल महीने में घोषणा करेगा उनमें दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर परीक्षा (Delhi Police Sub-Inspector Exam) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा 2020 (CAPF Exam 2020) शामिल है. साथ ही जूनियर हिंदी ट्रांस्लेटर, जूनियर ट्रांस्लेटर, सीनियर हिंदी ट्रांस्लेटर और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2020 की भी घोषणा अप्रैल के महीने में ही की जाएगी. इन भर्तियों की घोषणा 17 अप्रैल को की जाएगी. एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली सबसे बड़ी भर्ती कंबाइन्ड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम (CGL Exam) और कंबाइन्ड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL Exam) की सितंबर और नवंबर में घोषणा की जाएगी.

बता दें कि एसएससी ने पिछले साल सीजीएल टियर 1 परीक्षा, सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा, जूनियर इंजीनियर टियर 1 परीक्षा और हिंदी ट्रांस्लेटर टियर 2 परीक्षा की घोषणा की थी जिसे अभी आयोजित नहीं किया गया है. सीजीएल 2019 और सीएचएसएल 2019 परीक्षा इस साल जून तक चलेगी. वहीं इस साल मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा की घोषणा 2 जून को की जाएगी.

UPSC Recruitment 2020: यूपीएससी ने विभिन्न मंत्रालयों के लिए निकाली है वैकेंसी, यहां से करें अप्लाई

सीजीएल 2020 और सीएचएसएल 2020 परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं के लिए इस साल अक्टूबर और दिसंबर तक आवेदन किए जाएंगे. बता दें कि एसएससी ग्रुप बी और नॉन टेक्निकल ग्रुप सी पदों के लिए भर्ती आयोजित करता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com