SSC MTS Notification: इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

स्टाफ सर्विस कमिशन जल्द ही मल्टी टासकिंग (MTS, Non-Technical) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा.

SSC MTS Notification: इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानिए कब से शुरू होंगे आवेदन

SSC 2018: MTS परीक्षा के लिए 3 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगा.

नई दिल्ली:

स्टाफ सर्विस कमिशन जल्द ही मल्टी टासकिंग (MTS, Non-Technical) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करेगा. SSC MTS Recruitment के लिए नोटिफिकेशन 3 नवंबर को जारी कर दिया जाएगा. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार 3 नवंबर से आवेदन कर सकेंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी को 3 साल और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट मिलेगी.

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की ऑफिशियल  वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना होगा. SSC MTS के दो पेपर होंगे. एक पेपर ऑब्जेक्टिव और दूसरा डिस्क्रिप्टिव होगा. उम्मीदवार हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा दे सकेंगे. आपको बता दें कि हाल ही में SSC ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था.

स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी के 1000 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है.

अन्य खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com