विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2018

SSC GD Constable Recruitment: कॉन्सटेबल के 54,953 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

SSC ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54,953 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

SSC GD Constable Recruitment: कॉन्सटेबल के 54,953 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
फाइल फोटो
नई दिल्ली: SSC Recruitment 2018: Staff Selection Commission ने कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. ये भर्ती 54,953 पदों के लिए हैं. 10वीं पास उम्मीदवार कॉन्सटेबल के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. SSC Recruitment 2018 के तहत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) और असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के लिए वैकेंसी निकली हैं. आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है. सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए ये मौका अच्छा है. अगर आप इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पद का नाम: कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी)

योग्यता
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. एससी/एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी.

इस आधार पर होगा
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर  किया जाएगा.

SSC GD Constable Recruitment: कांस्टेबल के 60 हजार पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी

आवेदन फीस
आवेदन के लिए उम्मीदवार को 100 रुपए का भुगतान करना होगा. आवेदन फीस का भुगतान एसबीआई चालान, एसबीआई नेट बैंकिंग या डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है. एससी/एसटी के लिए किसी कोई आवेदन फीस नहीं है.

सैलरी
21700- 69100 रुपये प्रति माह

वैकेंसी के संबंध में और अधिक जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर दी गई है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
SSC GD Constable Recruitment: कॉन्सटेबल के 54,953 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com