SSC GD 2024 Exam Day Rules: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी 2025 (जनरल ड्यूटी) एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी जीडी 2025 एडमिट कार्ड (SSC GD 2025 Admit card) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल- रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. आयोग ने इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए एग्जाम डे गाइडलाइन्स (SSC GS 2024 Exam Day Instructions) यानी नियम जारी कर दिए हैं.
एसएससी जीडी एग्जाम डे नियम एडमिट कार्ड पर दिए गए हैं. इनमें अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र पर अपना एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2025 लेकर जाना बेहद जरूरी है. एडमिट कार्ड के साथ ही उम्मीदवार के पास वैलिड आईडी प्रूफ का होना जरूरी है. एसएससी जीडी एग्जाम डे रूल्स में परीक्षा हॉल में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर न जाएं. परीक्षा हॉल में रफ पेपर, पेन-पेंसिल और नोटबुक को भी लेकर जाने की मनाही है. वहीं परीक्षा के खत्म होते ही उम्मीदवार परीक्षा हॉल से तुरंत बाहर न निकलें और निरीक्षक के निर्देशों का इंतजार करें.
एसएससी जीडी 2025 कांस्टेबल परीक्षा 4 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी. आयोग कई पालियों में जीडी परीक्षा का आयोजन करेगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल के कुल 39,481 पदों को भरा जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं