कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने साल 2020-21 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर (SSC Exam Calender) जारी कर दिया है. इस कैलेंडर में सीजीएल (SSC CGL), सीएचएसएल (SSC CHSL), एमटीएस और अन्य परीक्षाओं की जानकारी दी गई है. आप SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एग्जाम कैलेंडर को डाउनलोड कर सकते हैं. कैलेंडर के मुताबिक एसएससी कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (SSC CGL 2020 Exam) 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी. वहीं, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा 16 मार्च से 27 मार्च 2020 तक होगी.
एसएससी जूनियर इंजीनियंरिग परीक्षा (SSC JE Exam) 30 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. वहीं, एसएससी सीएपीएफ 2020 परीक्षा (SSC CAPF-2020) का नोटिफिकेशन 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा और परीक्षा 28 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच आयोजित होगी.
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी की परीक्षा 5 से 7 मई 2020 तक आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी. बता दें कि कैलेंडर में CBE और DES लिखा हुआ है. जहां CBE लिखा है वो परीक्षाएं कम्प्यूटर बेस्ड होगी और जहां DES लिखा है वो परीक्षाएं डिस्क्रिप्टिव होगी.
आप SSC की सभी परीक्षाओं का शेड्यूल नीचे दिए गए लिंक की मदद से देख सकते हैं.
SSC Exam Calender 2020-21
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं