SSC Constable GD 2018 Result: एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SSC Constable GD 2018 Result:  कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 की घोषणा कर दी है.

SSC Constable GD 2018 Result: एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

SSC Constable GD 2018 Result: एसएससी कांस्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी.

नई दिल्ली:

SSC Constable GD 2018 Result: कर्मचारी चयन आयोग ने SSC GD कांस्टेबल फाइनल रिजल्ट 2018 की घोषणा कर दी है. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने SSC GD कांस्टेबल अंतिम परिणाम 2018 को चेक कर सकते हैं. कुल 8,080 महिला उम्मीदवारों और 46,071 पुरुष उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनंतिम रूप से सिफारिश की गई है.

SSC GD result

बता दें कि केरल के उम्मीदवारों के परिणाम को रोक दिया गया है. दरअसल,  केरल उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका के अनुसार, एसएससी ने अधिसूचना में कहा है, "कोर्ट ने याचिकाकर्ता उम्मीदवारों के लिए 200 रिक्त पदों को खाली रखने का निर्देश दिया है. "हालांकि, उम्मीदवारों के लिंग, श्रेणी और क्षेत्र (नक्सल / जनरल) जैसे विशिष्ट विवरणों का पता लगाया जा रहा है. इन डिटेल्स को एकत्र करने के बाद, केरल राज्य के लिए परिणाम घोषित किया जाएगा. इसलिए, केरल को छोड़कर सभी राज्यों का परिणाम प्रकाशित किया जा रहा है."

SSC ने आगे कहा, "सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा एक सामान है, इसलिए सभी चयनित उम्मीदवारों को रैंक तभी दी जाएगी जब केरल राज्य के उम्मीदवारों का परिणाम घोषित किया जाएगा."

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

SSC ने कहा, "कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा हासिल अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट तैयार की गई है."