विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2021

SSC CHSL Tier 2 Exam: SSC ने जारी की CHSL टियर-2 एग्जाम की तारीख, जानें एडमिट कार्ड समेत बाकी डिटेल्स

SSC CHSL Tier 2 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) पदों के लिए टियर-2 परीक्षा 14 फरवरी को कराने का फैसला किया है.

SSC CHSL Tier 2 Exam: SSC ने जारी की CHSL टियर-2 एग्जाम की तारीख, जानें एडमिट कार्ड समेत बाकी डिटेल्स
SSC ने जारी की CHSL टियर-2 एग्जाम की तारीख.

SSC CHSL Tier 2 Exam: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) पदों के लिए टियर-2 परीक्षा 14 फरवरी को कराने का फैसला किया है.  एसएससी अगले सप्ताह इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने जा रहा है. जो भी कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए योग्य हैं वो SSC CHSL का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि SSC CHSL tier 1 एग्जाम के बाद जिन लोगों को चयन हुआ है वही टियर-2 परीक्षा दे सकेंगे.

SSC की तरफ से नोटिफिकेशन में बताया गया है, ''पात्र उम्मीदवारों के  एडमिशन सर्टिफिकेट टियर-2 परीक्षा से 7 दिन पहले संबंधित क्षेत्रीय ऑफिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. जबकि, अगर कोई कैंडिडेट एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाने में असमर्थ है तो वो रीजनल ऑफिस में तत्काल संपर्क कर सकता है. एडमिशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की जिम्मेदारी पूरी तरह कैंडिडेट की ही होगी.''

बता दें कि SSC CHSL टियर-1 की परीक्षा के रिजल्ट 15 जनवरी को घोषित किए गए थे. टियर-1 के रिजल्ट के आधार पर ही कैंडिडेट्स का चयन टियर-2 परीक्षा के लिए किया गया है. SSC की तरफ से टियर-1 परीक्षा की 'आंसर की' भी वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं जो 20 फरवरी तक उपलब्ध रहेंगी. 

साथ ही एसएससी ने कैंडिडेट्स के नंबर भी जारी कर दिए हैं. टियर-1 एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए परीक्षा में हासिल किए गए नंबर भी चेक सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर 18  फरवरी तक कैंडिडेट्स अपने नंबर चेक कर सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com