SSC CHSL Tier 2: स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2021 के टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एसएससी की इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in के माध्यम से एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SSC CHSL Tier 2 admit card 2021) डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल टियर-2 वर्णनात्मक पेपर के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन इस महीने की 18 तारीख को किया जाएगा. यह परीक्षा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा (SSC CHSL Tier 1 exam) पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी. एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा का रिजल्ट अगस्त की 4 तारीख को घोषित किया गया था.
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ कम से कम दो पासपोर्ट आकार के हाल के रंगीन फोटो को लेकर जाना होगा. इसके साथ ही वैलिड फोटो-आईडी प्रूफ के साथ एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट परीक्षा हॉल में लेकर जाना होगा.
SBI Clerk 2022: एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने से पहले जानें ये डिटेल्स
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा को पास करने वाले सभी उम्मीदवार टियर II परीक्षा में भाग ले सकते हैं. एसएससी सीएचएसएल टियर-2 वर्णनात्मक परीक्षा 100 अंकों के लिए (पेन और पेपर) होगी. टियर II परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार टियर III के लिए उपस्थित होंगे जिसमें एक स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट शामिल होगा.
SSC CHSL टियर 2 एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करने के इन स्टेप को फॉलो करें-
1.सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट
ssc.nic.in पर जाएं
2.फिर सीएचएसएल टियर 2, 2021 के लिए डाउनलोड एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3.अब पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें.
4.ऐसा करने के साथ ही SSC CHSL एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5.अब इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या है ये पीएम श्री, सीएम राइज़ स्कूल? मॉडल स्कूलों का एक और मॉडल भर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं