BPSC Assistant Recruitment 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने असिस्टेंट के कुल 44 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगा है. किसी भी विषय से बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती (BPSC Assistant Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन माध्यम में करना होगा. बिहार में इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती के लिए www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आज आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 सितंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Assistant Recruitment 2022: रिक्तियों का वर्गीकार विवरण
बीपीएससी (BPSC) ने कुल 44 पदों की भर्ती निकाली है. कुल 44 पदों में से 23 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं. वहीं 4 पद ईडब्ल्यूएस, 7 एसी, 8 एमबीसी, 1 बीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. एक पद पिछड़े वर्गो की महिलाओं के लिए आरक्षित है.
BPSC Assistant Recruitment 2022: योग्यता जानें
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान किसी भी विषय में बैचलर डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले उम्मीदवार बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
BPSC Assistant Recruitment 2022: आकर्षक सैलरी
पे लेवल -07 (44900 से 142400 रुपये ) मिलेंगे.
BPSC Assistant Recruitment 2022: अधिकयम आयु
बीपीएससी की इस भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 21 साल हो. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट मिलेगी.
BPSC Assistant Recruitment 2022: लिखित परीक्षा से चयन
बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी. यह परीक्षा दो भाग में होगी. पहले भाग में प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा भाग में मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी.
BPSC Assistant Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया
बीपीएससी असिस्टेंट भर्ती (BPSC Assistant Recruitment 2022) के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये देना होगा. वहीं बिहार के एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों, दिव्यांगों और सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों को मात्र 150 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.
SBI Clerk 2022: एसबीआई क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने से पहले जानें ये डिटेल्स
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : क्या है ये पीएम श्री, सीएम राइज़ स्कूल? मॉडल स्कूलों का एक और मॉडल भर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं