SSC CHSL 2023 Tier 1 Exam: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHS) टियर 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दिया है. आयोग ने कर्नाटक, केरल रीजन के लिए एसएससी सीएचएसएल टियर 1 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी किया है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. सीएचएसएल एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का प्रयोग करना होगा.
जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीएचएसएल लक्षद्वीप, कर्नाटक और केरल में स्थित एसएससी सीएचएसएल परीक्षा केंद्रों का विकल्प चुना है, वे वेबसाइट पर लॉग इन करके सिटी इंटिमेशन स्लिप प्राप्त कर सकते हैं. आयोग द्वारा इंटिमेशन स्लिप जारी किए जाने के बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. एसएससी सीएचएलएल 2023 एडमिट कार्ड परीक्षा होने के सात दिन पहले जारी किया जा सकता है, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
अगस्त में होगी परीक्षा
आयोग ने एसएससी सीएचएसएल परीक्षा तिथि के संबंध में एक नोटिस जारी किया है. इसके मुताबिक एसएससी सीएचएलएल 2023 टियर 1 परीक्षा का आयोजन अगस्त में 2 से 22 तक तय की गई है. यह परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1600 रिक्तियों को भरा जाएगा.
एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 ऐसे डाउनलोड करें | SSC CHSL City Intimation Slip 2023 Download Steps
- आधिकारिक वेबसाइट ssckkr.kar.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर एसएससी सीएचएसएल सिटी इंटिमेशन स्लिप 2023 टियर 1 लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें.
- एक बार लॉग इन करने के बाद, डाउनलोड सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें.
- सिटी स्लिप स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
- विवरण सावधानीपूर्वक जांचें, और डाउनलोड पर क्लिक करें.
- परीक्षा के दौरान संदर्भ के लिए पर्ची का प्रिंटआउट ले लें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं