SSC CHSL 2018 Result: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने सीएचएसएल 2018 टीयर 2 परीक्षा का रिजल्ट (SSC CHSL 2018 Tier II Result) जारी कर दिया है. टीयर 2 में डिस्क्रिपटिव पेपर था जो कि 29 सितंबर 2019 को आयोजित किया गया था. उम्मीदवार अपना रिजल्ट एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, डीईओ, एलडीसी आदि पदों को भरा जाएगा. 37 उम्मीदवारों ने डीईओ, 1741 उम्मीदवारों ने सी एंड एजी में डीईओ, 30822 उम्मीदवारों ने पोस्टल असिस्टेंट, शॉर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, एलडीसी आदि पदों के लिए क्वालीफाई किया है.
SSC CHSL 2018 Tier II Result इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
SSC CHSL Tier II Result For DEO Posts In Departments Other Than C&AG
SSC CHSL Tier II Result For DEO Posts In C&AG
SSC CHSL Tier II Result For All Other Posts
बता दें कि टीयर 2 परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को टियर 3 परीक्षा में भाग लेना होगा. टियर 3 परीक्षा में स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट होगा. स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट की तारीख आयोग द्वारा आने वाले दिनों में जारी की जाएगी. ये जानकारी एसएससी की रीजनल वेबसाइट्स से चेक की जा सकेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं