SSC CGL 2020 Exam: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल (SSC CGL) परीक्षा की डिटेल 15 सितंबर 2020 को जारी करेगा. इस परीक्षा का नोटिफिकेशन आते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे. सीजीएल परीक्षा आयोग द्वारा कराई जाने वाली सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक है. इस परीक्षा के लिए हर साल करीब 30 लाख से ज्यादा लोग आवेदन करते हैं. एसएससी सीजीएल परीक्षा (SSC CGL Exam) के माध्यम से विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्तियां की जाएगी. एसएससी सीजीएल परीक्षा 3 भाग में होती है. उम्मीदवारों के लिए टायर 1, टायर 2 और टायर 3 परीक्षा आयोजित की जाती है.
बता दें कि SSC CGL 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब परीक्षा मार्च में होनी है. वहीं, SSC CGL 2018 की भर्ती प्रक्रिया में है और हाल ही में आयोग ने टायर 3 परीक्षा के लिए ए़डमिट कार्ड जारी किए थे.
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2017 का फाइनल रिजल्ट इस साल नवंबर में जारी किया था. सीजीएल 2017 में 8,120 उम्मीदवारों को सफलता हाथ लगी थी.
बता दें कि आयोग इसके अलावा एक और बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. आयोग हर साल सीएचएसएल परीक्षा कराता है, जो कि 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए होती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं