विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2017

SSC MTS Tier-1 Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड

पेपर लीक के खबरों के बाद अब एसएससी ने पेपर के नियमों में काफी बदलाव किया है, अब उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन पेपर देना होगा.

SSC MTS Tier-1 Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी एमटीएस 2016 पेपर 1 के री-एग्‍जामिनेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. यह परीक्षा 16 सितंबर से 31 अक्‍टूबर तक आयोजित की जाएगी. SSC MTS (NT) 2016 पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड SSC की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं. SSC ने इस परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2017 से करना था, लेकिन सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर क्‍वेश्‍चन पेपर लीक होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. पेपर लीक के खबरों के बाद अब एसएससी ने पेपर के नियमों में काफी बदलाव किया है, अब उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन पेपर देना होगा.

इस साल मई में,  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) एमटीएस परीक्षा के कागजात को कथित तौर पर लीक करने के लिए सात व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया था. संदिग्‍धों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था.
 SSC के ताजा नोटिफिकेशन के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा जो 16 सितंबर से अक्टूबर 26.10.2017 तक होनी थी अब 16.09.2017 से 31 अक्टूबर तक होगी, जिसमें 4 अतिरिक्त दिन 27, 29, 30 और 31 अक्टूबर शामिल हैं.

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड 
Step 1: सबसे पहले ssc.nic.in पर जाएं.
Step 2: एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें. अब MTS link पर क्लिक करें. 
Step 3: विंडो में अपना रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर और डेट ऑफ बर्थ, फादर नेम एंटर करें. 
Step 4: सर्च बटन पर क्लिक करें. आपका एडमिट कार्ड जल्‍द ही स्क्रिन पर होगा.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
SSC MTS Tier-1 Exam 2017 के एडमिट कार्ड जारी, जानें कैसे करें डाउनलोड
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com