
स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL, CHSL, SI और अन्य परीक्षाओं का शेड्यूल (SSC 2019 Exam Calender) जारी कर दिया है. SSC ने 2019 में होने वाली परीक्षाओं की संभावित तारीखें (SSC Exam Dates) जारी की है. परीक्षाओं का शेड्यूल SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किया गया है. Combined Graduate Level (SSC CGL) टायर 1 परीक्षा 4 जून से 19 जून 2019 के बीच आयोजित की जा सकती है. जबकि SSC CGL Tier-2 परीक्षा का आयोजन सितंबर में किया जा सकता है. SSC CHSL परीक्षा 1 जुलाई से 26 जुलाई के बीच आयोजित की जा सकती है. इसके मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा- 2019 का आयोजन 2 अगस्त से 6 सितंबर 2019 के बीच होगा. कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा 11 फरवरी, 2019 से 11 मार्च, 2019 तक आयोजित की जाएगी. जबकि दिल्ली पुलिस में SI और CISF में CAPs और ASI भर्ती परीक्षा12 मार्च, 2019 से 16 मार्च, 2019 तक आयोजित होगी.
सभी परीक्षाओं का शेड्यूल चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
SSC Exam Calender 2019
बता दें कि SSC ने जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC JE के पदों पर होने वाली भर्ती के लिए डिटेल में नोटिफिकेशन 1 फरवरी को SSC और उसकी सभी रीजनल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा. इससे पहले डिलेट में नोटिफिकेशन 28 जनवरी को जारी होने की बात कही गई थी.
आपको बता दें कि कॉन्सटेबल जीडी परीक्षा अगले महीन होने है, ऐसे में उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जल्द जारी कर दिए जाएंगे. कॉन्सटेबल के 55 हजार पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को SSC की वेबसाइट्स पर रेगुलर विजिट करते रहना चाहिए.
अन्य खबरें
SSC GD Constable: जल्द जारी होगा 55 हजार पदों पर होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड
Sarkari Naukri: RBI, SBI और IBPS ने निकाली बंपर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं