विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2016

भारतीय सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क्स (STPI) में असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती

भारतीय सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क्स (STPI) में असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती
Education Result
भारतीय सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क्स (Software Technology Parks of India - STPI) ने असिस्टेंट और ऑफिस असिस्टेंट के 4 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक अभ्यर्थी 18 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:
क्र.सं.पदरिक्तियां
1असिस्टेंट (A-III)1 पद
2असिस्टेंट (A-II)2 पद
3ऑफिस अटेंडेंट1 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
क्र.सं.पदशैक्षणिक योग्यता
1असिस्टेंट (A-III)स्नातक डिग्री
2असिस्टेंट (A-II)स्नातक डिग्री
3ऑफिस अटेंडेंट10वीं 
 
वेतनमान:
क्र.सं.पदवेतनमान
1असिस्टेंट (A-III)रुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे- 2400/-
2असिस्टेंट (A-II)रुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे- 2400/-
3ऑफिस अटेंडेंटरुपये 5200-20200/-, ग्रेड पे- 1800/-
 
आयु सीमा:
क्र.सं.पदआयु सीमा
1असिस्टेंट (A-III)34 वर्ष
2असिस्टेंट (A-II)32 वर्ष
3ऑफिस अटेंडेंट30 वर्ष 
 
ऐसे करें आवेदन:
भारतीय सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क्स (Software Technology Parks of India – STPI) में उपर्युक्त पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी STPI की वेबसाइट www.stpi.in पर लॉग-इन कर 18 नवम्बर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों लिए यहां क्लिक करें.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतीय सॉफ्टवेर टेक्नोलॉजी पार्क्स, Software Technology Parks Of India, Vacancies In STPI