विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2020

SBI PO Recruitment: जानिए एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट के बारे में ये जरूरी बातें

SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती के लिए कोई जानकारी साझा नहीं की है. कोरोनावायरस से हुआ लॉकडाउन इसकी अहम वजह मानी जा रही है.

SBI PO Recruitment: जानिए एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट के बारे में ये जरूरी बातें
SBI ने PO के पद पर भर्ती के लिए कोई जानकारी साझा नहीं की है.
नई दिल्ली:

SBI PO Recruitment 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती करता है. रिक्रूटमेंट की प्रक्रिया फरवरी और मई महीने के बीच में शुरू की जाती है. पिछले साल इस पद पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 अप्रैल को शुरू हुई थी और फाइनल रिजल्ट अक्टूबर में जारी किया गया था. लेकिन इस साल अभी तक SBI ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर भर्ती के लिए कोई जानकारी साझा नहीं की है. 

योग्यता
इस पद पर भर्ती के लिए 30 साल से कम आयु वाले वो लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास ग्रेजुएशन में डिग्री है. रिजर्व्ड कैटेगरी के लोगों को कानूनी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाती है. 

ऐसे उम्मीदवार नहीं कर सकते आवेदन 
ऐसे उम्मीदवार जो किसी भी लोन की पेमेंट चुकाने में चूक गए हैं, जिन पर क्रेडिट कार्ड की राशि बकाया है या जिनके नाम पर CIBIL या अन्य बाहरी एजेंसियों की प्रतिकूल रिपोर्ट उपलब्ध है. ऐसे रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार SBI PO पद पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के खिलाफ कैरेक्टर और पूर्वजों के बारे में प्रतिकूल रिपोर्ट है, वे भी इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. 

SBI PO पद पर ऐसे होता है सेलेक्शन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पीओ (PO) पद पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन प्रीलिमिनरी एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर करता है. उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट मेन एग्जाम और इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबर्स के आधार पर जारी की जाती है. 

एसबीआई ऑनलाइन परीक्षा प्रणाली से परिचित कराने के लिए रिजर्व्ड कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए एग्जाम से पहले ट्रेनिंग भी आयोजित कराता है. ये ट्रेनिंग प्रीलिम्स परीक्षा से पहले आयोजित की जाती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
HPSC Admit Card 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड किया जारी
SBI PO Recruitment: जानिए एसबीआई पीओ रिक्रूटमेंट के बारे में ये जरूरी बातें
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Next Article
SSC JE आंसर-की 2024 जारी, आपत्ति दर्ज कराने का मौका दो दिन बाद, 5 से 7 जून को हुई थी परीक्षा 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com