SSC JHT Recruitment 2020: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT), जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार 27 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि 27 जुलाई के बाद किसी के भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संगठनों के लिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पदों पर भर्ती के लिए एक ओपन कॉम्पिटेटिव परीक्षा आयोजित करेगा. SSC JHT भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आयोग के आधिकारिक पोर्टल ssc.nic.in पर पूरी की जा सकती है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 283 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
एसएससी JHT रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन के मुताबिक, "ये वैंकेसी टेंटेटिव हैं. आयोग की वेबसाइट के माध्यम से रिक्तियों की संख्या में कोई भी परिवर्तन किया जा सकता है."
कब होगी भर्ती परीक्षा
बता दें कि एसएससी JHT के पद पर भर्ती के लिए पेपर 1 अक्टूबर के महीने में आयोजित किया जाएगा, जबकि पेपर 2 अगले साल जनवरी के महीने में होगा. पेपर 1 में सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन ही पूछे जाएंगे. पेपर 1 में हर गलत जवाब के लिए 0.25 मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.
SSC JHT recruitment 2020: ऐसे करें आवेदन
भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन ही एप्लिकेशन फॉर्म आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जमा करने होंगे. भर्ती या आवेदन से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं