Sarkari Naukri: डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) और पीजीआईएमआर ने नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली हैं. नर्सिंग ऑफिसर के कुल 852 पदों पर भर्तियां की जाएगी. ये सभी पद दिल्ली के चार केंद्रीय अस्पतालों में भरे जाएंगे. इनमें डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और कलावती अस्पताल शामिल हैं. नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है. इच्छुक लोग 21 अगस्त को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
नर्सिंग ऑफिसर
कुल पदों की संख्या
852 पद
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास नर्सिंग में बैचलर डिग्री या जनरल नर्सिंग मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का कम से कम एक साल का अनुभव होना जरूरी है.
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी- 1500 रुपये
एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस- 1200 रुपये
उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 35 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग rmlh.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: आंगनवाड़ी में महिला पर्यवेक्षक के 3034 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
RRB Paramedical Answer Key: रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं