Sarkari Naukri 2020: नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD) में निकले असिस्टेंट मैनेजर (Assistant Manager) के पदों पर आज आवेदन करने की आखिरी तारीख है. असिस्टेंट मैनेजर के कुल 150 पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं. जिन लोगों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. नौकरी से संबंधित विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
असिस्टेंट मैनेजर
कुल पदों की संख्या
150 पद
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. ध्यान रहे कि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है.
उम्र सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा. भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली प्री परीक्षा वस्तुनिष्ठ रहेगी जिसमें 200 एमसीक्यू पूछे जाएंगे. पेपर कुल 200 अंकों का रहेगा. इस परीक्षा में रीजनिंग, भाषा, सामान्य जागरुकता, क्वांटिटेव एबिलिटी, सामाजिक -आर्थिक विषयों, कृषि और ग्रामीण विकास विषय से सवाल पूछे जाएंगे. प्री परीक्षा 25 फरवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं.
NABARD Apply Online
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं