
अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे हैं तो इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में निकले पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) अपरेंटिस के 176 पदों पर भर्ती करेगा. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2019 है. पहले आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अगस्त थी, लेकिन बाद में इस बढ़ाकर 31 अगस्त 2019 कर दिया गया. इन पदों पर 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के संबंध में और अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
अपरेंटिस
कुल पदों की संख्या
176
योग्यता
इन पदों पर 10वीं से लेकर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर चुके स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. अपरेंटिस के तहत अलग-अलग पदों पर भर्तियां होनी जिनकी योग्यता अलग-अलग है. योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए.
इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे. इस एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 40 फीसदी अंक लाना जरूरी है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक लोग नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आसानी से आवेदन कर सकत हैं.
IOCL Apply Online
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Sarkari Naukri: एचईसीएल में 126 पदों पर होनी है भर्ती, 8वीं पास के लिए आज आवेदन करने का आखिरी मौका
Bihar Police: बिहार पुलिस में SI, सार्जेंट, सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं