विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2021

HSSC Constable Recruitment: कांस्टेबल के 7298 पदों पर भर्ती, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई, 69100 रुपये होगा पे- स्केल

कांस्टेबल 7298 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. कांस्टेबल के 5500 पद पुरुष और 1100 पद महिलाओं के लिए निकली हैं.

HSSC Constable Recruitment: कांस्टेबल के 7298 पदों पर भर्ती, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई, 69100 रुपये होगा पे- स्केल
नई दिल्ली:

HSSC constable recruitment 2020: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कांस्टेबल 7298 पद के लिए
आवेदन आमंत्रित किए हैं. कांस्टेबल के 5500 पद पुरुष और 1100 पद महिलाओं के लिए निकली हैं. वैकेंसी जनरल ड्यूटी के लिए हैं. वहीं  698 महिला कांस्टेबल  के लिए HAP-DURGA-1 के लिए हैं.

योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो. इसी के साथ  हिंदी और संस्कृत में  विषय में कक्षा 10वीं पास की हो.  

कब से कर सकते हैं आवेदन
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी और 10 फरवरी को समाप्त होगी. जमा करने की अंतिम तारीख 13 मार्च 2021 है.

उम्र सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए.

सैलरी

चुने गए उम्मीदवारों को 21700-69100  रुपये सैलरी दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया

अभ्यर्थियों को एक शारीरिक माप परीक्षण (physical measurement test) उत्तीर्ण करना होगा, इसके बाद उद्देश्य प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्नों के अस्सी (80) अंकों की लिखित परीक्षा होगी.

टेस्ट पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, मेंटल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य संबंधित क्षेत्रों / ट्रेडों आदि के प्रश्न शामिल होंगे. मूल ज्ञान से संबंधित कम से कम (10) प्रश्न होंगे. प्रश्नों का मानक एक शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा, जिसने कांस्टेबल के पद के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो. उम्मीदवार जो ज्ञान परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा (physical fitness test) उत्तीर्ण करनी होगी. (नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com