सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तलाश कर रहे लोगों के लिए बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अमीन के पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. भर्ती कुल 1767 पदों पर होनी है. ये भर्ती पुरुष और महिलाओं दोनों के लिए है. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 जनवरी है. अमीन पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन करने वाला अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड/समकक्ष संस्थान से इंटरमीडिएट या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका होना चाहिए. भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम
अमीन
कुल पदों की संख्या
1767 पद
योग्यता
इन पदों पर 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा पास कर चुक लोग आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों के चयन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा का आयोजन 15 और 16 फरवरी को किया जाएगा.
आवेदन फीस
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए - 200 रुपये
सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए - 100 रुपये
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
अन्य खबरें
RBI Assistant Recruitment 2019: आरबीआई में असिस्टेंट के 926 पदों पर निकली वैकेंसी, आवेदन शुरू
Sarkari Naukri: रेलवे में 10वीं पास के लिए 2,562 पदों पर निकली वैकेंसी, नहीं होगी कोई परीक्षा, आवेदन शुरू
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं