BSF Recruitment 2021: आर्मी में निकली कॉन्स्टेबल के पद पर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

BSF Recruitment 2021: अगर आप 10वीं पास कर चुके हैं तो BSF ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. जानें- कैसे करना है आवेदन.

BSF Recruitment 2021: आर्मी में निकली कॉन्स्टेबल के पद पर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

BSF Recruitment 2021: आर्मी में निकली कॉन्स्टेबल के पद पर वैकेंसी, 10वीं पास कर सकेंगे आवेदन

नई दिल्ली:

BSF Recruitment 2021: सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अस्थायी आधार पर ग्रुप 'सी' में कॉन्स्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिन्हें स्पोर्ट्स कोटा के तहत बीएसएफ में स्थायी किए जाने की संभावना है.

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू हुई थी और आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त रात 11.59 बजे तक है. इस  भर्ती अभियान  के चलते  269 खाली पदों को भरा जाएगा. आइए जानते हैं भर्ती से जुड़ी डिटेल्स.  (भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक)

योग्यता

उम्मीदार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास की हो.

उम्र सीमा

कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

एप्लीकेशन फीस

स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल (जीडी) की नौकरी के लिए आवेदन करने वाले सामान्य (यूआर) या ओबीसी श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में केवल 100 रुपये का भुगतान करना होगा.  बता दें, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं और उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.


कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन पत्र और प्रमाण पत्रों की प्रतियों की जांच की जाएगी, और यदि वे सही पाए जाते हैं, तो उन्हें भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, जिसमें दस्तावेज़ीकरण, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा शामिल है.

BSF recruitment 2021: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट t rectt.bsf.gov.in पर जाएं.

स्टेप 2- " recruitment tab" पर क्लिक करें.

स्टेप 3-मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4- अब फीस का भुगतान करें,

स्टेप 5-  फॉर्म सबमिट करें.

स्टेप 6-  भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com