Sarkari Naukri: कोरोनावायरस महामारी देश के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है. कोरोना संक्रमित लोगों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने डॉक्टर्स, नर्स से लेकर हाउसकीपिंग असिस्टेंट तक के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, ताकि इस मुश्किल समय में कोरोना संक्रमित लोगों का सही से इलाज हो सके. इन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी बल्कि वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर ही भर्ती की जाएंगी. वॉक इन इंटरव्यू 15, 16, 17 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन तारीखों पर वॉक इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
इन पदों पर होगी भर्ती
डॉक्टर्स - 72 पद
नर्सिंग स्टाफ - 120 पद
लैब असिस्टेंट - 24 पद
रेडियोग्राफर - 24 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 120 पद
हाउसकीपिंग असिस्टेंट - 240 पद
आयु सीमा
- मेडिकल प्रैक्टिश्नर की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- नर्स के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.
- हॉस्पिटल अटेंडेंट की उम्र 18 वर्ष से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
- लैब टेस्टिंग और रेडियोग्राफर की उम्र 18 से 33 साल तक होनी चाहिए.
- हाउसकीपिंग स्टाफ के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए.
नौकरी के लिए ये है योग्यता
डॉक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमबीबीएस की डिग्री के साथ 2 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए.
- नर्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग कोर्स में डिग्री होनी चाहिए.
- रेडियोग्राफर, लैब असिस्टेंट के पद के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
- हॉस्पिटल अटेंडेंट और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे होगा सेलेक्शन
- डॉक्टर्स के पदों पर भर्ती के लिए 15 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा.
- नर्सिंग स्टाफ के पदों पर भर्ती के लिए 16 अप्रैल को इंटरव्यू होगा.
- इसके बाद लैब असिस्टेंट, रेडियोग्राफर, हॉस्पिटल अटेंडेंट और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के पदों पर 17 अप्रैल को वॉक इन इंटरव्यू होगा.
इतनी होगी सैलरी
- डॉक्टर्स की सैलरी 75000 रुपये होगी और स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स को 95000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
- नर्सिंग स्टाफ की सैलरी 44900 रुपये होगी.
- लैब असिस्टेंट की सैलरी 21,700 रुपये होगी.
- रेडियोग्राफर की सैलरी 29,200 रुपये होगी.
- हॉस्पिटल अटेंडेंट की सैलरी 18000 रुपये होगी.
- हाउसकीपिंग स्टाफ को 18000 रुपये सैलरी दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं