LIC Recruitment 2020: LIC इंडिया हायरिंग है और वैकेंसी निकली है हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (HFL) ऑफ लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) में। जो उम्मीदवार रुचि रखते हैं, वे LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर मैनेजमेंट ट्रेनी से असिस्टेंट मैनेजर के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2020 है.
LIC Recruitment 2020: वैकेंसी डिटेल्स
मैनेजमेंट ट्रेनी- 09 पद
सहायक प्रबंधक- 11 पद
एलिबिजिलिटी क्राइटेरिया
यदि आपने MCA, BSc, BTech और BE की डिग्री प्राप्त की है, तो आपके पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है. इन नौकरियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है. इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान सालाना 14 लाख रुपये तक होगा. इन नौकरियों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. सीधी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी.
सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों का वेतनमान सालाना 14 लाख रुपये तक होगा.
उम्र सीमा
इन भर्ती के लिए 30 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु में छूट का लाभ भी मिलेगा.
कैसे किया जाएगा आवेदन
आवेदन ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना है. सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया नि: शुल्क है.
सेलेक्शन प्रोसेस
इन नौकरियों के लिए कोई परीक्षा नहीं होगी. सीधी भर्ती मेरिट के आधार पर की जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं