विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jul 15, 2019

Sarkari Naukri: सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के 432 पर होगी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक

Sarkari Naukri: सफदरजंग अस्पताल और वीएमएम कॉलेज सीनियर रेजिडेंट के 432 पर भर्तियां करने वाला है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.

Sarkari Naukri: सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के 432 पर होगी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
Safdarjung Hospital Recruitment: इच्छुक लोग 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Sarkari Naukri: सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) और वीएमएम कॉलेज ने सीनियर रेजिडेंट के पदों भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली हैं. भर्ती कुल 432 पदों पर होने हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 जुलाई 2019 है. इच्छुक लोग 18 जुलाई को दोपहर 3 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.  इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करें.

पद का नाम और कुल पदों की संख्या
सीनियर रेजिडेंट, कुल पद : 432 

विषय के अनुसार रिक्तियों का वर्गीकरण

एनेस्थीसिया : 106 पद
एनाटॉमी : 05 पद
बायोकेमेस्ट्री : 08 पद
कैंसर सर्जरी : 04 पद
कॉर्डियोलॉजी : 26 पद
कम्युनिटी मेडिसिन : 05 पद
सीटीवीएस : 20 पद
डेंटल सर्जरी : 02 पद
एंड्रोक्रिनोलॉजी : 14 पद
ईएनटी : 01 पद
फॉरेंसिक मेडिसिन : 04 पद
हैमेटोलॉजी : 04 पद
लैब ऑन्कोलॉजी : 03  पद
मेडिकल ऑन्कोलॉजी : 12 पद
मेडिसिन : 20 पद
माइक्रोबायोलॉजी : 03 पद
नेफ्रोलॉजी : 10 पद
न्यूरो सर्जरी : 23 पद
न्यूरोलॉजी : 18 पद
न्यूक्लियर मेडिसिन : 04 पद
ऑब्स एंड गाइनी : 16 पद
ऑप्थाल्मोलॉजी : 02 पद
ऑर्थोपेडिक्स : 08 पद
पीडियाट्रिक्स : 13 पद
पीडियाट्रिक्स सर्जरी : 04 पद
पैथोलॉजी : 14 पद
फार्माकोलॉजी : 05 पद
फिजियोलॉजी : 02 पद
पीएमआर : 02 पद
साइकाइट्री : 02 पद
रेडियोलॉजी : 14 पद
रेडियोथेरेपी : 03 पद
रेनल ट्रांसप्लांट : 07 पद
रेस्पिरेटरी मेडिसिन : 07 पद
एसआईसी ऑर्थो : 12 पद
एसआईसी रिहेब : 1 पद
सर्जरी, पद : 24 पद
यूरोलॉजी : 03 पद

योग्यता
उम्मीदवार के पास एमबीबीएस/बीडीएस डिग्री के साथ ही संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए.  साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

- एंड्रोक्रिनोलॉजी के लिए मेडिसिन या पीडियाट्रिक्स में एमडी/डीएनबी डिग्री प्राप्त होनी चाहिए.
- हेमोटोलॉजी के लिए मेडिसिन या पीडियाट्रिक्स में एमडी या समकक्ष योग्यता प्राप्त हो. 

उम्र सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. ओबीसी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल और एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.

सैलरी
67700/- रुपये प्रति माह

इस आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन 
विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र दिया गया है. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप विज्ञापन और आवेदन पत्र दोनों ही देख सकते हैं.  

विज्ञापन और आवेदन पत्र के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन पत्र का प्रिंट ऑउट लेकर उसमें सभी जानकारियां भरें और नीचे दिए गए पते पर भेज दें.
मेडिकल सुपरिंटेंडेंट, बीएमएम कॉलेज एंड सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली-110029

अन्य खबरें
Sarkari Naukri: इस राज्य में स्टाफ नर्स के 8159 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल
Sarkari Naukri: उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर सिविल के 100 पदों पर निकली वैकेंसी, जानिए डिटेल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Sarkari Naukri: सफदरजंग अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के 432 पर होगी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Next Article
UPSC CSE Final Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम, 15 अप्रैल तक आने की उम्मीद, लेटेस्ट अपडेट  
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;