विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने निकाली ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और होस्टल वार्डेन के 3948 पदों के लिए वैकेंसी

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालय सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने निकाली ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और होस्टल वार्डेन के 3948 पदों के लिए वैकेंसी
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board - RSMSSB), जयपुर ने ग्राम सेवक, पंचायत सचिव और होस्टल वार्डेन के 3948 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर, 2016 तक आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण: कुल पद 3948
क्र.सं.पदरिक्तियां
1ग्राम सेवक और पंचायत सचिव3648 पद
2होस्टल सुपरिंटेंडेंट300 पद
 
शैक्षणिक योग्यता:
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास देश के किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ कंप्यूटर विज्ञान/ कंप्यूटर एप्लीकेशन/ इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. साथ ही राजस्थान की संस्कृति और हिंदी की अच्छी जानकारी हो. इससे संबंधित पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

आवेदन शुल्क:
क्र.सं.वर्गशुल्क
1सामान्य (अनारक्षित)रुपये 650/-
2अन्य / विशेष पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)रुपये 450/-
3अनुसूचित जातिरुपये 350/-
4अनुसूचित जनजातिरुपये 350/-
 
आयु सीमा:
इन पदों पर आवेदन के लिए जो आयु सीमा (01.01.2017 को) निर्धारित की गई है,वे इस प्रकार हैं:
क्र.सं.पदआयु सीमा
3ग्राम सेवक और पंचायत सचिव18 – 35 वर्ष
4होस्टल वार्डेन/सुपरिंटेंडेंट21 – 35 वर्ष

नोट: आयु सीमा में किसी भी प्रकार की छूट सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.

वेतनमान:
ग्राम सेवक और पंचायत सचिव और होस्टल वार्डेन/सुपरिंटेंडेंट ग्रेड – II के पदों के लिए वेतनमान रुपये 5200 – 20200/- (ग्रेड पे 2400/-) प्रतिमाह निर्धारित की गई है.

महत्वपूर्ण/स्मरणीय तिथियां:
क्र.सं.विवरणतिथि
1ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि1 अक्टूबर, 2016
2ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि31 अक्टूबर, 2016 (रात 12.00 बजे तक)
3परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31 अक्टूबर, 2016 (रात 12.00 बजे तक)
4लिखित परीक्षा की तिथि18 दिसंबर, 2016
 
ऐसे करें आवेदन:
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board - RSMSSB) में उपर्युक्त पदों के आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी RSMSSB की वेबसाईट से http://rsmssb.rajasthan.gov.in पर लॉग-इन कर और आवश्यक दस्तावेजों के साथ 31 अक्टूबर, 2016 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह राज्य के निर्धारित ई-मित्र कियोस्क /जन सुविधा केंद्र के माध्यम से भी भरा जा सकता है.

विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, Rajasthan Subordinate And Ministerial Services Selection Board, RSMSSB Vacancies, सरकारी नौकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com