विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2018

RRB Recruitment 2018: रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है सक्रिय, बरतें सावधानी

RRB Recruitment के तहत 26 हजार 502 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को होनी है. उम्मीदवार रेलवे में नौकरी दिलाने का झासा देने वाले गैंग से सावधान रहें.

RRB Recruitment 2018: रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है सक्रिय, बरतें सावधानी
RRB Recruitment 2018: रेलवे ने ग्रुप सी के 26 हजार 502 पदों वैकेंसी निकाली थी.
Education Result
नई दिल्ली: RRB Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप सी (RRB group c) के 26 हजार 502 पदों पर भर्ती परीक्षा 9 अगस्त को आयोजित कर रहा है. भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB exam admit card) परीक्षा से 4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे. रेलवे भर्ती परीक्षा नजदीक है ऐसे में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह भी सक्रिय हो गए हैं. ये गिरोह लोगों से पैसा लेकर उन्हें नौकरी दिलाने का झासा देते हैं. सीबीआई ने ऐसे ही एक गैंग का भाड़ाफोड़ किया है. सीबीआई ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग रेलवे की फर्जी वेबसाइट बनाकर भर्ती प्रक्रिया संचालित कर रहे थे. इस गिरोह ने नौकरी दिलाने के नाम पर उम्मीदवारों से 3 से 5 लाख रुपये की ठगी की है.

नौकरी का झासा देकर ठगी करने वाला ये गिरोह Railway Recruitment Control Board नाम की एक वेबसाइट चला रहा था. सीबीआई ने इस मामले में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत 8 जगहों पर छापेमारी कर नकली डॉक्यूमेंट, मोबाइल फोन, बैंक एटीएम, RRB की मोहरें जब्त की हैं. सीबीआई ने संतोष सिंह, भीमा राव उर्फ किशोर, धमेंद्र कुमार सैनी उर्फ डीके, श्रीकांत गुप्ता उर्फ राहुल, नितिन सिंह उर्फ राजन, राजेश शर्मा, सोनी वर्मा और मनीष परमार (दिल्ली) को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी आरोपियों को सीबीआई ने अदालत में पेश करने के बाद 26 जुलाई तक पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. 

RRB Recruitment: Group D के उम्मीदवार 28 जुलाई तक अपडेट कर सकेंगे अपनी फोटो

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड ने ग्रुप सी (ALP & Technician) के 26 हजार 502 पदों वैकेंसी निकाली थी. इसमें 17 हजार 673 पद अस्सिटेंट लोको पायलट और 8 हजार 829 पद तकनीशियन के हैं. इन पदों पर 9 अगस्त को परीक्षा होगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: