विज्ञापन

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट

RRB NTPC 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी सर्विस (NTPC) परीक्षा तिथि जारी करेगा. उम्मीद है कि परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल 2025 महीने में किया जाएगा. 

RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द, एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट
RRB NTPC 2025 परीक्षा की तारीख, UG और पीजी परीक्षा का शेड्यूल जल्द
नई दिल्ली:

RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट पदों के लिए नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी सर्विस (NTPC) की भर्ती के लिए भर्ती प्रक्रिया क्रमशः 20 और 27 अक्टूबर को पूरी कर ली है. अब, बोर्ड एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम डेट जारी करेगा. लेवल 2 और 3 पदों के लिए परीक्षा देशभर में अप्रैल 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 परीक्षा के जरिए कुल 11,558 पदों को भरा जाएगा. हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की है. परीक्षा जारी होने के बाद, उम्मीदवार RRB की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in के माध्यम से एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.  

UPSC IES/ISS 2025 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, 47 रिक्तियां, Apply Now

आरआरबी इस भर्ती अभियान के जरिए नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी सर्विस (NTPC) के कुल 11558 पदों को भरेगा. इनमें 8,113 स्नातक स्तर के पदों के लिए और 3,445 स्नातक स्तर के पदों के लिए हैं.

आरआरबी एनटीपीसी 2024 सैलरी

प्रत्येक श्रेणी के लिए प्रारंभिक वेतन (7वें सीपीसी के अनुसार प्रारंभिक मासिक आरआरबी एनटीपीसी वेतन) नीचे देखें-

आरआरबी एनटीपीसी स्नातक पदों के लिए वेतन

  1. जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट: 19,900 रुपये (स्तर-2)

  2. अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट: 19,900 रुपये (स्तर-2)

  3. ट्रेन क्लर्क: 19,900 रुपये (स्तर-2)

  4. कमर्शियल सह टिकट क्लर्क: 21,700 रुपये (स्तर-3)

KVS Recruitment 2025: केंद्रीय विद्यालय ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन शुरू, लास्ट डेट देखें

आरआरबी एनटीपीसी स्नातक पदों के लिए वेतन

  1. मालगाड़ी प्रबंधक: रु. 29,200 (स्तर-5)

  2. मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक: रु. 35,400 (स्तर-6)

  3. वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट: रु. 29,200 (स्तर-5)

  4. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट: रु. 29,200 (स्तर-5)

  5. स्टेशन मास्टर: रु. 35,400 (स्तर-6)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: