RRB JE Final Answer Key: जूनियर इंजीनियर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB JE Final Answer Key आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा.

RRB JE Final Answer Key: जूनियर इंजीनियर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

RRB JE: जेई परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी हो गई है.

नई दिल्ली:

RRB JE Final Answer Key: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) भर्ती परीक्षा की फाइनल आंसर-की (RRB Answer Key) जारी कर दी है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट से जाकर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करना होगा. बता दें कि जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो सामग्री अधीक्षक (DMS) और रासायनिक और धातुकर्म सहायक (CMA) के पदों पर पहले स्टेज की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा 22 मई से 2 जून और 26 जून से 28 जून तक आयोजित की गई थी. रेलवे कुल 13,487 पदों पर भर्ती कर रहा है.
 

RRB JE Final Answer Key डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
 

RRB JE Final Answer Key (डायरेक्ट लिंक)

RRB JE Final Answer Key यूं करें डाउनलोड

- अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
- वेबसाइट पर दिए गए Click to view modified key and decisions taken on the objection raised on keys of 1st Stage CBT (JE, JE/IT, DMS & CMA Posts) के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
- फाइनल आंसर-की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब फाइनल आंसर-की को डाउनलोड कर लें.

अन्य खबरें
SSC GD Physical Admit Card: जल्द आएगा कॉन्सटेबल शारीरिक परीक्षा का एडमिट कार्ड, अगस्त में होनी है परीक्षा
DU Recruitment 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरों के 880 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com