RRB Group D Exam: तितली तूफान के चलते यहां स्थगित हुई थी ग्रुप डी की परीक्षा, अब जारी हुई नई तारीखें

RRB Bhubaneswar ने स्थगित हुई ग्रुप डी की परीक्षाओं की नई तारीखें जारी कर दी है. ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) स्थिगत कर दी गई थी, अब इन परीक्षाओं का आयोजन 12, 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा.

RRB Group D Exam: तितली तूफान के चलते यहां स्थगित हुई थी ग्रुप डी की परीक्षा, अब जारी हुई नई तारीखें

RRB Group D: स्थगित हुई परीक्षाओं का आयोजन 12, 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा.

खास बातें

  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा की नई तारीखें जारी कर दी है.
  • परीक्षा चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते स्थगित कर दी गई थी.
  • अब परीक्षा 12, 13 और 14 दिसंबर को होगी.
नई दिल्ली:

रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) के पदों पर भर्ती परीक्षा करा रहा है. परीक्षा 17 दिसंबर तक चलने वाली है. बता दें कि ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'तितली' के चलते ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) स्थगित कर दी गई थी, जिसकी नई तारीखें अब जारी कर दी गई है. अब इन परीक्षाओं का आयोजन 12, 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा. ओडिशा में ग्रुप डी की परीक्षा पहले 11 और 12 अक्टूबर को  कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा और ब्रह्मपुर में आयोजित की जानी थी. 12, 13 और 14 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) RRB Bhubaneswar की ऑफिशियल वेबसाइट rrbbbs.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

12, 13 और 14 दिसंबर की परीक्षा के लिए ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1:
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए RRB Bhubaneswar की वेबसाइट rrbbbs.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गएएडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं.

अन्य खबरें


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com