RRB ALP Exam City: जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RRB ALP Exam City और शिफ्ट डिटेल जारी कर दी गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की RRB वेबसाइट पर जाकर दूसरे स्टेज परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं.

RRB ALP Exam City: जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RRB ALP 2nd Stage Exam: दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

नई दिल्ली:

आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP, Technician) दूसरे स्टेज परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB ALP, Technician Exam Date, City & Shift Details) जारी कर दी गई है. परीक्षा की तिथि, केंद्र (RRB ALP Exam City) और शिफ्ट डिटेल सभी आरआरबी वेबसाइट पर जारी की गई है. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शहर/केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं. दूसरे स्टेज की परीक्षा 21, 22 और 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) एग्जाम से 4 दिन पहले जारी किया जाएगा. यानी कि एडमिट कार्ड (RRB ALP 2nd Stage Admit Card) 17 जनवरी को जारी होगा.दूसरे स्टेज की सीबीटी में 2 पेपर होंगे. पेपर A जो कॉमन पेपर होगा और सभी उम्मीदवारों को देना होगा. जबकि पेपर B ट्रेड के आधार पर होगा. 

उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं. 
RRB ALP Exam City and Shift Details
 

RRB ALP 2nd Stage Exam Pattern
 

Paper A Pattern
मैथ्स- 25 सवाल (25 अंक)
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग- 25 सवाल (25 अंक)
बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग - 40 सवाल (40 अंक)
जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स - 10 सवाल (10 अंक)
कुल 100 सवाल, 100 अंक
परीक्षा को पूरा करने के लिए 90 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.

Paper B Pattern
पेपर में 75 सवाल होंगे.
परीक्षा के लिए 60 मिनट दिए जाएंगे.
1/3rd निगेटिव मार्किंग होगी.

अन्य खबरें
RRB ALP Exam Date, City & Shift Details Live Updates: जारी हुई परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल, ये है डायरेक्ट लिंक
RRB Group D Salary: ग्रुप डी परीक्षा पास करने वालों को मिलेगी इतनी सैलरी
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com