विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

RPSC: राजस्थान में 3000 पदों पर नई व्याख्याता भर्ती निकाली जाएगी, जानिए डिटेल

RPSC School Lecturer एग्जाम के जरिए अगले साल 3 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा की डिटेल सितंबर में जारी होगी.

RPSC: राजस्थान में 3000 पदों पर नई व्याख्याता भर्ती निकाली जाएगी, जानिए डिटेल
RPSC अगले साल 3 हजार पदों पर भर्ती के लिए स्कूल व्याख्याता परीक्षा आयोजित करेगा.
नई दिल्‍ली:

RPSC School Lecturer Exam: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि स्कूल व्याख्याता परीक्षा (RPSC School Lecturer Exam) तय तिथि पर आयोजित की जाएगी. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ''बैठक में तय किया गया कि विगत 2 वर्ष से अध्ययनरत लाखों अभ्यर्थियों के हित के मद्देनजर व जुलाई 2020 से प्रारम्भ होने वाले नए शैक्षिणिक सत्र में रिक्त पदों पर व्याख्याता उपलब्ध हो इस हेतु वर्तमान में चल रही 5000 पद की व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन नियत तिथि पर ही किया जाए.''

साथ ही अशोक गहलोत ने नई व्याख्याता परीक्षा के संबंध में भी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''आगामी सितम्बर माह में नवीन व्याख्याता भर्ती परीक्षा आयोजित करने के लिए शीघ्र प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए, इससे वर्तमान सत्र में अध्ययनरत छात्र भी नई भर्ती के लिए पात्र हो पाएंगे. आरपीएससी से चर्चा करने पर आयोग ने माह सितम्बर 2020 में इस परीक्षा के लिए अपनी सहमति प्रदान की है.''

REET Exam: सीएम अशोक गहलोत ने कहा- राजस्थान में शिक्षकों के 31 हजार पदों पर होगी भर्ती, अगले साल अगस्त में होगी रीट परीक्षा

इसके संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, सभी पक्षों को सुनने के बाद एवं @ashokgehlot51 जी से चर्चा के बाद निम्नलिखित तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है-
1. व्याख्याता परीक्षा की तारीख नहीं बढ़ेगी
2. #सितंबर माह में 3000 पदों पर #नई_व्याख्याता_भर्ती निकाली जाएगी
3. #अगस्त में 31000 पदों पर रीट परीक्षा का आयोजन होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com