विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2019

RPSC School Lecturer Exam: नहीं बदलेगी स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तारीख, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

RPSC School Lecturer Exam: राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने ये साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

RPSC School Lecturer Exam: नहीं बदलेगी स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तारीख, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
RPSC School Lecturer Exam: परीक्षा तीन जनवरी से आयोजित की जाएगी.
नई दिल्ली:

तीन जनवरी से होने जा रही राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा (RPSC School Lecturer Exam) की तिथि आगे बढ़वाने की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी है. हालांकि राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटसारा ने ये साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीख नहीं बदली जाएगी. गोविंद सिंह डोटसारा ने ट्वीट कर लिखा, ''स्कूल व्याख्याता परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने के मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने एवं सब कमेटी में विचार विमर्श के बाद सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए विद्यार्थी हित में परीक्षा को तय समय पर ही कराने का फैसला लिया है. आंदोलनरत सभी युवा साथियों से मेरा अनुरोध है कि आंदोलन समाप्त करें. बहुत जल्द रीट भर्ती की घोषणा होने जा रही है, जिसमें सभी अच्छे से तैयारी करके शामिल हो सकते हैं.''

आपको बता दें कि स्कूल लेक्चरर (RPSC School Lecturer) के पदों पर भर्ती परीक्षा 3 जनवरी से 13 जनवरी 2020 के बीच आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा 3 ग्रुपों में होगी.

RPSC Group A परीक्षा
आरपीएससी ग्रुप ए में जीके, हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी की परीक्षा होगी. परीक्षा 3 जनवरी को सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक होगी. दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

RPSC Group B परीक्षा
आरपीएससी की ग्रुप बी की पहली शिफ्ट की परीक्षा 6 जनवरी को सुबह 9 बजे के 10.30 बजे तक होगी. वहीं, दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

RPSC Group C परीक्षा
RPSC ग्रुप सी की परीक्षा 9 से 13 जनवरी तक आयोजित की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com