राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने संस्कृत स्कूलों के लिए सीनियर शिक्षक ग्रेड II के लिए परिणाम जारी कर दिए हैं. आयोग ने उम्मीदवारों की मुख्य सूची और आरक्षित सूची जारी कर दी है. बता दें कि RPSC ने 22 नवंबर 2019 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाए गए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.
टीएसपी (TSP) क्षेत्र से संबंधित उम्मीदवारों की वेरिफिकेशन प्रक्रिया 4 फरवरी को आयोजित की गई थी और गैर-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के लिए वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 4 और 5 फरवरी को आयोजित की गई थी. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद RPSC ने फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.
RPSC Senior Teacher Result: Main List
RPSC Senior Teacher Result: Reserved List
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसी के साथ आयोग ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं.
गैर-टीएसपी (Non-TSP) क्षेत्र के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के कट ऑफ मार्क्स 385.41 है. जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 382.70 है. अनुसूचित जाति (SC) कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ मार्क्स 355.64 है. ST उम्मीदवारों के लिए 346.27 है. ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों के लिए 385.35 मार्क्स कट ऑफ है, जबकि ओबीसी महिला उम्मीदवारों के लिए 379.98 कट ऑफ मार्क्स है. वहीं एमबीसी (MBC) उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 365.78 है.
टीएसपी (TSP) में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 343.63 और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 282.04 है. बता दें कि संस्कृत शिक्षा विभाग ने टीएसपी के लिए 40 सीनियर शिक्षक (ग्रेड II) और गैर-टीएसपी के लिए 640 सीनियर शिक्षक के पदों पर भर्ती की साल 2018 में घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं