विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2022

RPSC ASO Answer Key 2022: आरपीसी एएसओ आंसर-की को 4 अगस्त तक चुनौती देना का मौका, जल्दी करें

RPSC ASO Answer Key 2022: आरपीएससी असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर की परीक्षा का आंसर-की (RPSC ASO Answer Key 2022) वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है. आसंर-की पर उम्मीदवार 4 अगस्त यानी कल तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

RPSC ASO Answer Key 2022: आरपीसी एएसओ आंसर-की को 4 अगस्त तक चुनौती देना का मौका

नई दिल्ली:

RPSC ASO Answer Key 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीसी एएसओ आंसर-की 2022 (RPSC ASO Answer Key) को जारी कर दिया है. आरपीएससी असिस्टेंट स्टेटिकल ऑफिसर ( RPSC Assistant Statistical Officer) की परीक्षा दे चुके उम्मीदवार आंसर-की जांच करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. आयोग आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने का मौका भी उम्मीदवारों को दे रहा है. उम्मीदवार 4 अगस्त 2022 यानी कल तक ही इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. RPSC ASO Answer Key 2022 पर आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवार आयोग की साइट पर जाएं और 4 अगस्त 2022 की दोपहर 12 बजे तक इसके लिए आवेदन कर दें. इसके बाद आयोग आपत्ति वाले आवेदन को स्वीकार नहीं करेगा. बता दें कि आरपीएससी एएसओ आंसर-की पीडीएफ  (RPSC ASO answer key PDF) को डाउनलोड करने के लिए लॉगइन नहीं करना होगा. Success Mantra: जीवन में अपनाएं ये 4 मंत्र, सफलता चूमेंगी आपके कदम

RPSC ASO Answer key 2022: डायरेक्ट लिंक

RPSC ASO Answer Key 2022: 100 रुपये शुल्क

आरपीसी एएसओ आंसर-की 2022 (RPSC ASO Answer Key) पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का शुल्क देना होगा. उम्मीदवार 4 अगस्त तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आंसर-की पर आपत्तियां उठा सकते हैं. ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने वाले उम्मीदवारों के लिए आपत्ति के साथ-साथ आपत्ति को सही ठहराने वाले प्रमाण को प्रमाणित करना अनिवार्य है. आरपीएससी उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करेगा और उसके अनुसार अंतिम आंसर-की जारी करेगा.आरपीएससी एएसओ परिणाम 2022 अंतिम आंसर-की पर आधारित होगा.

India Post Recruitment 2022: इंडिया पोस्ट में 10th पास के लिए नौकरी, छूट न जाए मौका, देर होने से पहले कर दें अप्लाई

RPSC ASO Answer key 2022: कैसे जांचें और आपत्ति उठाएं

1.आंसर की चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

2.होमपेज पर 'समाचार और घटनाएं' टैब पर जाएं

3.अब, “Model Answer Key for Asst. Statistical Officer - 2021” लिंक पर क्लिक करें.

4.आरपीएससी एएसओ उत्तर कुंजी पीडीएफ 2022 स्क्रीन पर दिखाई देगी.

5.आपत्ति उठाने के लिए, पूछे गए क्रेडेंशियल का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन करें

6.डैशबोर्ड पर, दिए गए विकल्पों के माध्यम से आपत्तियां उठाएं.

7.निर्धारित गेटवे के माध्यम से प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क का भुगतान करें.

8.अब अपनी आपत्ति दर्ज करें और पेज को सेव करें.

बता दें कि आरपीएससी एएसओ परीक्षा 2022 (RPSC ASO exam 2022) का आयोजन 8 जुलाई, 2022 को किया गया था. किसी भी तरह की परेशानी होने पर उम्मीदवार आयोग से नीचे दिए गए नंबर या ई-मेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. SSC MTS 2022: आंसर-की जारी, इस तारीख से दे सकते हैं चैलेंज, आपत्ति शुल्क100 रुपये

ईमेल: recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in

फोन नंबरः 9352323625 या 7340557555

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com