विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

RPSC 1st Grade Answer Key 2020: स्कूल लेक्चरर के एग्जाम के लिए जारी हुई आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

RPSC Answer Key 2020: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने ग्रुप ए स्कूल लेक्चरर एग्जाम के लिए आंसर की जारी कर दी है.

RPSC 1st Grade Answer Key 2020: स्कूल लेक्चरर के एग्जाम के लिए जारी हुई आंसर की, डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RPSC 1st Grade Answer Key 2020: स्कूल लेक्चर्र के एग्जाम के लिए आंसर की जारी हो गई है.
नई दिल्ली:

RPSC 1st Grade Answer Key 2020 Released: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) ने ग्रुप ए स्कूल लेक्चरर एग्जाम के लिए आंसर की जारी कर दी है. इस पद के लिए परीक्षा का आयोजन राजस्थान के स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट में किया जाएगा. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं. बता दें कि आंसर की जीके, हिंदी, संस्कृत और राजस्थानी पेपर के लिए जारी की गई है. 

आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission) ग्रुप ए टीचर के पद पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 3 और 4 जनवरी को करेगी. जिन उम्मीदवारों को जारी की गई आंसर की पर कोई आपत्ति है वे 17 मार्च से 19 मार्च तक अपील कर सकते हैं. उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं. 

RPSC 1st Grade Answer Key 2020: डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

Answer Key for SANSKRIT (GROUP-A) School Lecturer (School Edu.) 


Answer Key for RAJASTHANI (GROUP-A) School Lecturer (School Edu.) 


Answer Key for HINDI (GROUP-A) School Lecturer (School Edu.) 


Answer Key for G.K(GROUP-A)School Lecturer (School Edu.) - 2018

बता दें कि इस पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन साल 2018 में जारी किया गया था. वहीं, इस परीक्षा के माध्यम से टीचर के करीब 5 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com