विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2017

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बहुविकल्पीय परीक्षा, विषय आधारित परीक्षा, शॉर्टहैंड परीक्षा और कम्प्यूटर के ज्ञान के आधार पर किया जाएगा.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
इलाहाबाद उच्च न्यायालय में निकली भर्ती
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति इलाहाबाद उच्च न्यायालय, उत्तर प्रदेश में होगी. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी इस प्रकार से है...

कुल पद:
39

पद का नाम:
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी 

शैक्षणिक योग्यता:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना आवश्यक है. इसके अलावा शॉर्टहैंड अंग्रेजी की अच्छी जानकारी के साथ टाइपिंग स्पीड 40 शब्दों से 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.

उम्र:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 और अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 01.07.2017 से की जाएगी.
 
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन बहुविकल्पीय परीक्षा, विषय आधारित परीक्षा, शॉर्टहैंड परीक्षा और कम्प्यूटर के ज्ञान के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन शुल्क:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश के सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रूपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर चुकाने होंगे. उम्मीदवार नेट बैंकिंग, डेबिट /क्रेडिट कार्ड के जरिए या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान से आवेदन शुल्क जमा करा सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार http://uphc.cbtexam.in/Home/ListsofExam.aspx यहां जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आखिरी तारीख:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर 2017 है. 
 
इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
 
जॉब्‍स की और खबरों के लिए क्लिक करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com