GAIL
सरकारी गैस कंपनी GAIL ने रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्त पदों पर योग्यतानुसार आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए अलग-अलग पदों पर आवेदन मंगवाए गए हैं. इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी इस प्रकार से है.
कुल पद:
151
पद का नाम:
फोरमैन
जूनियर केमिस्ट
जूनियर सुप्रीटेंडेंट
असिस्टेंट
अकाउंट्स असिस्टेंट
मार्केटिंग असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता:
फोरमैन के पद के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसद अंक के साथ Diploma in Engineering in instrumentation/instrumentation and Control/electronics and instrumentation/ electrical and instrumentation/electronics/electrical and electronics में डिग्री होनी आवश्यक है. इसके अलावा जूनियर केमिस्ट के पद के लिए chemistry में MSc, जूनियर सुप्रीटेंडेंट पद के लिए हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन, असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम बैचलर्स डिग्री, अकाउंट्स असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम BCom, मार्केटिंग असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम BBA/BBS/BBM या BMS में बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है. फोरमैन के अलावा बाकि पदों के लिए संबंधित डिग्री में न्यूनतम 55 फीसद अंकों होने जरूरी है.
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या प्रोफिशेयन्सी टेस्ट के जरिए होगा.
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए गेल की आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
आखिरी तारीख:
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2017 है.
कुल पद:
151
पद का नाम:
फोरमैन
जूनियर केमिस्ट
जूनियर सुप्रीटेंडेंट
असिस्टेंट
अकाउंट्स असिस्टेंट
मार्केटिंग असिस्टेंट
शैक्षणिक योग्यता:
फोरमैन के पद के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम 60 फीसद अंक के साथ Diploma in Engineering in instrumentation/instrumentation and Control/electronics and instrumentation/ electrical and instrumentation/electronics/electrical and electronics में डिग्री होनी आवश्यक है. इसके अलावा जूनियर केमिस्ट के पद के लिए chemistry में MSc, जूनियर सुप्रीटेंडेंट पद के लिए हिंदी लिटरेचर में ग्रेजुएशन, असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम बैचलर्स डिग्री, अकाउंट्स असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम BCom, मार्केटिंग असिस्टेंट के पद के लिए फुल टाइम BBA/BBS/BBM या BMS में बैचलर्स डिग्री होनी आवश्यक है. फोरमैन के अलावा बाकि पदों के लिए संबंधित डिग्री में न्यूनतम 55 फीसद अंकों होने जरूरी है.
चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट या प्रोफिशेयन्सी टेस्ट के जरिए होगा.
ऐसे करें आवेदन:
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए गेल की आधिकारिक वेबसाइट www.gailonline.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
आखिरी तारीख:
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2017 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं