Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस में 5 हजार पदों पर होगी भर्ती, 8वीं और 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Rajasthan Police Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.

Rajasthan Police: राजस्थान पुलिस में 5 हजार पदों पर होगी भर्ती, 8वीं और 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई

Rajasthan Police Recruitment 2020: आवेदन शुरू होने के बाद 1 महीने तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी.

खास बातें

  • राजस्थान पुलिस में 5 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी.
  • ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत होगी.
  • आवेदन की प्रक्रिया फरवरी में शुरू होगी.
नई दिल्‍ली:

Rajasthan Police Constable Recruitment 2020: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) में कॉन्स्टेबल के 5 हजार पदों पर भर्ती होनी है. ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे (Rajasthan Police Sports Quota) के तहत की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी. आवेदन की प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी. स्पोर्ट्स कोटे के लिए योग्य अभ्यर्थियों को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा. अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें.

पद का नाम
कॉन्स्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)

कुल पदों की संख्या
5 हजार 

योग्यता
-अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
-अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी लेखन का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का
ज्ञान आवश्यक होना है.
-जिला पुलिस के लिए सिर्फ वही लोग आवेदन कर सकते हैं जो 10वीं पास हैं. वहीं,
आर.ए.सी/एमबीसी बटालियन के लिए 8वीं पास आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

न्यूनतम आयु सीमा
01.01.2003 के बाद जन्म न हुआ हो.

अधिकतम आयु सीमा
पुरुष- 02.01.1997 के पूर्व का जन्म नहीं हो
महिला- 02.01.1992 के पूर्व का जन्म नहीं हो

भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के 100 अंक होंगे जो तीन चरणों में आयोजित होगी- खेल प्रमाण पत्रों का मूल्यांकन,
शारीरिक मापतौल एंव ट्रायल. खेल प्रमाण पत्र के 70 अंक और ट्रायल के 30 अंक होंगे.

सैलरी
दो साल तक ट्रेनी के दौरान 14600 रुपये प्रति माह मिलेंगे. इसके बाद 7वें वेतन आयोग के मुताबिक नियमित वेतन एल-5 वेतन व नियमानुसार अन्य भत्ते मिलेंगे.

आवेदन फीस
सामान्य/आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग - 400 रुपये
एससी, एसटी, सहसिया (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 350 रुपये
सामान्य, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है - 350 रुपये 

ऐसे कर पाएंगे आवेदन 
-इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पहले वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर SSO ID बनाना होगा.
- फिर लॉग इन करना होगा.
- अब आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर एप्लीकेशन का प्रिंल ले सकेंगे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.