विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2020

Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने 35 हजार से ज्यादा पदों पर की भर्तियां, 1 लाख 20 हजार भर्तियां प्रोसेस में

राजस्थान की वर्तमान सरकार ने अभी तक 35,209 नियुक्तियां की हैं जबकि करीब एक लाख 20 हजार भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं.

Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने 35 हजार से ज्यादा पदों पर की भर्तियां, 1 लाख 20 हजार भर्तियां प्रोसेस में
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने 35,209 नयी नियुक्तियां की हैं.
नई दिल्ली:

राजस्थान की मौजूदा अशोक गहलोत सरकार ने अब तक 35,209 नयी नियुक्तियां की हैं. ऊर्जा मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने अभी तक 35,209 नियुक्तियां की हैं जबकि करीब एक लाख 20 हजार भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं.

प्रश्नकाल में पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार रिक्त पदों पर नियुक्ति को गंभीरता से लेते हुए जल्दी भर्तियां करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछली बजट में 75,594 भर्तियों की घोषणा की गई थी और अब तक वर्तमान सरकार द्वारा 35,209 नियुक्तियां कर दी गई हैं.

उन्होंने बताया कि कुल 1,19,778 भर्तियां विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन हैं. इनमें से 24,797 में परीक्षा परिणाम जारी हो चुके हैं, 592 भर्तियों में साक्षात्कार प्रस्तावित हैं. वहीं 7,023 में परीक्षा आयोजित हो चुकी है व परिणाम आना शेष है. इसके अतिरिक्त 25,936 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किये जा चुके हैं तथा 7,281 भर्तियों के लिये विज्ञापन जारी किया जाना शेष है.

कल्ला ने बताया कि 18,940 भर्तियों से जुड़े प्रकरण अदालतों में लंबित हैं. उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार ने कुल 2,06,764 भर्तियों के लिये विज्ञप्तियां जारी की गई थीं. जिसमें से नियुक्तियां मात्र 1,04,482 पदों पर हुईं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
HPSC Civil Judge Result 2024: एचपीएससी सिविल जज मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित, 111 उम्मीदवार उत्तीर्ण, 27 के रिजल्ट Sealed
Sarkari Naukri: राजस्थान सरकार ने 35 हजार से ज्यादा पदों पर की भर्तियां, 1 लाख 20 हजार भर्तियां प्रोसेस में
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Next Article
खत्म हो जाएगी 9 टू 5 वाली नौकरियां, फिर लोगों का क्या होगा, LinkedIn को-फाउंडर रीड हॉफमैन ने ये कैसी भविष्यवाणी की!
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com