
RRB Group D Exam: परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में होती है.
खास बातें
- रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा करा रहा है.
- ग्रुप डी की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड हो रही है.
- ग्रुप डी की परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में हो रही है.
रेलवे भर्ती बोर्ड ग्रुप डी (RRB Group D) की 16 अक्टूबर की बाद की परीक्षा का शेड्यूल 5 अक्टूबर को जारी करेगा.
जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है वे आरआरबी वेबसाइट्स पर परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल (RRB Group D Exam Date, City, Shift Details) चेक कर सकते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उम्मीदवार अपनी परीक्षा की जानकारी पोस्ट कर रहे हैं, कई उम्मीदवारों की परीक्षा की जानकारी जारी कर दी गई है. ऐसे में कई उम्मीदवार कन्फ्यूजन में हैं, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ग्रुप डी के पदों पर भर्ती परीक्षा (Railway Group D Exam) करा रहा है. परीक्षा हर दिन तीन शिफ्टों में होती है. पहली बार रेलवे कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा करा रहा है. हर दिन की परीक्षा से 4 दिन पहले एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड (RRB Group D Admit Card) जारी किया जा रहा है.
आपको बता दें कि रेलवे ने फरवरी के महीने में ग्रुप डी (Group D) लेवल 1 के 62 हजार 907 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इन पदों पर 1.90 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
RRB Group D Exam Details Live Updates
यह भी पढ़ें
RRB Recruitment 2023: रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल, टेक्निशियन और जेई पदों के लिए एडिशनल पैनल लिस्ट किया जारी
IBPS RRB Reserve List: आईबीपीएस ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए रिजर्व लिस्ट जारी, Direct Link से करें चेक
RRB NTPC लेवल 3 डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत
30 सितंबर 2018, 6:15 pm: रेलवे हर दिन तीन शफ्टों में परीक्षा करा रहा है.
30 सितंबर 2018, 5:23 pm: ग्रुप डी की परीक्षा (RRB Group D Exam) अक्टूबर के बाद भी होगी. परीक्षा दिसंबर तक खत्म होने की उम्मीद है.
30 सितंबर 2018, 5:00 pm: परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे. उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. दिव्यांग उम्मीदवारों परीक्षा के लिए 130 मिनट मिलेगा.
30 सितंबर 2018, 4:38 pm: ग्रुप डी (Group D) के लिए 1.90 करोंड उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
30 सितंबर 2018, 4:10 pm:
RRB Group D Stages
ग्रुप डी (Group D) की परीक्षा तीन चरणों में होगी. पहले चरण में उम्मीदवारों को कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) देनी होगी. दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षा होगी और तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
30 सितंबर 2018, 3:36 pm: रेलवे Group D के उम्मीदवारों के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.
30 सितंबर 2018, 2:45 pm: रेलवे कुल 62,907 पदों पर नियुक्ति करेगा. ये नियुक्ति देश भर के आरआरबी रीजन में की जाएगी.
Railway Group D Admit Card: 2, 3 और 4 अक्टूबर की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
30 सितंबर 2018, 2:30 pm:
RRB Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
- उम्मीदवार अपने रीजन की आआरबी वेबसाइट पर जाएं.
-होमपेज पर दिए गए Click Here to Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर लॉग इन करें.
- अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
30 सितंबर 2018, 1:39 pm: रेलवे की वेबसाइट्स पर दिए गए कई हेल्पलाइन नंबर काम नहीं कर रहे हैं.
30 सितंबर 2018, 1:25 pm: ग्रुप डी (Group D) के पदों पर 3 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो गया है.
30 सितंबर 2018, 12:53 pm:
Railway Group D Salary | |||
Scale | Pay Band | Grade Pay | Grade Pay – Entry Level |
PB-1 | 15600-60600 | 5400 | 21000 |
5700 | 23190 | ||
6000 | 25380 | ||
7200 | 29730 | ||
8400 | 34080 | ||
PB-2 | 29900-104400 | 12600 | 40500 |
13800 | 51420 | ||
PB-3 | 14400 | 54450 | |
16200 | 63000 | ||
46800-117300 | 19800 | 76590 | |
22800 | 88500 | ||
PB-5 | 112200-20100 | 26100 | 138300 |
26700 | 147300 | ||
30000 | 159000 |
30 सितंबर 2018, 12:11 pm:
- ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के लिए जनरल उम्मीदवारों को 40 फीसदी अंक लाने होंगे.
- परीक्षा में पास होने के लिए ओबीसी उम्मीदवारों को 30 फीसदी अंक लाने होंगे.
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को ग्रुप डी की परीक्षा में पास होने के लिए 25 फीसदी अंकों की आवश्कता होगी.
30 सितंबर 2018, 11:35 am:
RRB Admit Card ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Click Here To Download Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलेगा, अब आप यहां अपनी आईडी और पॉसवर्ड डालकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका एडमिट कार्ड आपकी सक्रीन पर आ जाएगा, आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टेप 5: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले लें.
RRB ALP, Technician: रेलवे ने उम्मीदवारों के लिए जारी की जरूरी सूचना, यहां देखें नोटिफिकेशन
30 सितंबर 2018, 10:45 am: 16 अक्टूबर की बाद की परीक्षा का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं होने से उम्मीदवार नाराज है.
30 सितंबर 2018, 10:15 am: उम्मीदवार नीचे दी गई स्टेप्स से परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर सकते हैं.
RRB Group D Exam Details ऐसे करें चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिए गए Login to View Exam Date, City And Shift Detail के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि भरकर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपकी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
30 सितंबर 2018, 10:00 am: कई उम्मीदवार जिनकी परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है, वे अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल चेक कर पा रहे हैं. लेकिन रेलवे पर दिए नोटिफिकेशन के मुताबिक डिटेल 5 अक्टूबर को आएगी.