Railway Recruitment 2023: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए रेलवे ने आवेदन प्रक्रिया आज, 27 जून से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय रेल की इस जॉब के लिए आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com से ऑनलाइन आवेदन करें. वेस्टर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए फॉर्म 26 जुलाई तक भरे जा सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के कुल 3624 पदों को भरा जाना है.
Railway Recruitment 2023: नोटिफिकेशन
Railway Recruitment 2023: कौन कर सकता है अप्लाई
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिक या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/एससीवीटी से आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए. उम्मीदवार को 26 जुलाई, 2023 को 15 वर्ष की आयु पूरी कर लेनी चाहिए और 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं करनी चाहिए.
Railway Bharti 2023: रेलवे ने जूनियर टेक्निकल एसोसिएट पदों पर निकाली भर्ती, 30 जून तक करें आवेदन
Railway Recruitment 2023: कैसा होगा चयन
अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग्य आवेदकों का चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा, जो मैट्रिक और आईटीआई दोनों परीक्षाओं में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी.
रेलवे अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए कैसे करें आवेदन भर्ती 2023 | How to Apply for Railway Apprentice Recruitment 2023 Recruitment 2023
- सबसे पहले उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर जाएं.
- होमपेज पर Notification No. RRC/WR/01/2023 Dated 21/06/2023 for Engagement of Apprentices लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
- नई कैंडिडेट्स क्लिक हियर टू न्यू रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
- यहां उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दर्ज करें नेक्सट बटन पर क्लिक करें.
- फिर आवेदन फॉर्म भरें.
- अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- रेलवे भर्ती आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालें और इसे संभाल कर रखें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं