RRB: ग्रुप सी की परीक्षा अगस्त में हुई थी.
खास बातें
- रेलवे ने ग्रुप सी के उम्मीदवारों के लिए नया नोटिफिकेशन जारी किया है.
- ग्रुप सी की भर्ती परीक्षा अगस्त में हुई थी.
- ग्रुप सी के पदों पर कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा हुई थी.
नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप सी (RRB ALP, Technician) के उम्मीदवारों के लिए एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है. रेलवे के नोटिफिकेशन के मुताबिक Group C के जो उम्मीदवार अतिरिक्त शैक्षणिक योग्यता जमा करना चाहते हैं, उनके लिए एक लिंक 1 अक्टूबर को एक्टिव कर दिया जाएगा. इतना ही नहीं उम्मीदवार चयिनत आरआरबी, पद की वरीयता और परीक्षा ट्रेड में संशोधन भी कर सकते हैं. उम्मीदवारों के लिए ये सुविधा 1 अक्टूबर यानी कल से 6 अक्टूबर के लिए होगी. इसके लिए एक लिंक हर आरआरबी वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा.
पढ़िए RRB का नोटिफिकेशन